Welcome Back to this new post guys regarding How to open a YouTube channel (YouTube चैनल कैसे खोले). We hope you enjoying this post.

दुनिया भर की सभी समस्यों का हल आज YouTube पर उपलब्ध है | अगर आपके पास android मोबाइल है, तो आप भी YouTube चलाने के बहुत शोखिन होंगे | आज चाहे बात करे फिल्म जगत की, रेसिपी, मनोरंजन, खेल, किसी हुनर को सीखना, गाने सुनंना इत्यादि हर छेत्र मे सबसे ज्यादा देखे जाने वाला प्लेटफार्म YouTube है | दुनिया भर के सबसे ज्यादा दर्शक आज YouTube पर उपलब्ध है| आज YouTube के बगेर जिन्दगी अधुरी से लगने लगी है |
YouTube आज हमारे हर काम को आसन बनाने मे मदद करता है | अगर आप student है | तो इसके मदद से घर बैठे बिना कही कोचिंग जाये YouTube की मदद से इंग्लिश ओर गणित जैसे विषयों को पड़ सकते है | ओर उसमे आने वाली समस्यों को हल खोज सकते है | अगर आप व्यापारी है तो आप अपने सामान को विभिन्न प्रकार के बेचने के तरीको को सिख सकते है | या फिर आप स्वम अपना YouTube चैनल खोल कर अपने product का रिव्यु विडियो डाल कर अपने product को बेच सकते है | ओर दुनिया भर की जनता को अपना product बेच सकते है |
अगर आप महिला है ओर घर बैठे कुछ नये skill जैसे- विभिन्न प्रकार के पकवान बनाना, घर बैठे सिलाये सिखना, सूटर बुनना, घर बैठे पैसे कमाना आदि सिख सकते है | वो भी बिना किसी प्रकार की फीस दिए |
हर वस्तु के एक सकारातमक ओर नकारात्मक प्रभाव देखेने को मिलता है | YouTube के गलत इस्तमाल करने से हम गलत आदतों के आदी बन सकते है | वही अगर इसके कुछ सकारातमक फाएदो की बात करे तो इसके सहायता से हम बहुत कुछ अपने जीवन मे बदल सकते है इसके मदद से हर दिन एक नए स्किल सिख सकते है |
लोग YouTube चैनल से लाखो रुपए कैसे कमाते है-
शायद आप मै से कुछ ही लोगों को पता है , कि हम जो वीडियो यूट्यूब पर देखते है | लेकिन यह जानकर हमे आश्चर्य होगा कि उस वीडियो से लोग लाखो रुपए भी कमाते है। वह वीडियो जिस चैनल पर अपलोड होती है उसका मालिक उस वीडियो से रुपए भी कमाता है | अगर हम बात करे छोटे YouTubers कि तो वो भी प्रत्येक महीने 15 से 20 हजार रूपए तक आराम से कमा लेते है। और ये यही तक ही सीमित नही है | यह इनकम अगर हम पॉपुलर youtubers की देखे तो शायद आप विश्वास ना कर सकें । की एक छोटे से चैनल से इतने रुपए कमाए जा सकता है ।
यूट्यूब के कुछ पापुलर चैनल की बात करे तो जैसे – Carryminati, Ashish chanchlani, BB ki vines, Technical Guruji, Vivek Bindra, Sonu Sharma आदि कुछ फेमस YouTubers है। जिनके कमाए की बात करे तो भारत की एक सीईओ से भी ज्यादा कमाए इनकी होते है । भारत का एक सीईओ जितनी मेहनत कर नहीं कमा पाते है | उससे ज्यादा ये YouTubers बिना मेहनत किये उससे ज्यादा कमा लेते है। तो ऐसे में YouTube को हल्के में लेना हमारी सबसे बड़ी भूल होंगी । ऐसे मै अगर आप भी अपने कला का पर्दरशन YouTube पर दिखाना चाहते है | और पैसों के साथ नाम भी कामना चाहते है , तो जी हा आप सही जगह पर आए हैं हम आपको YouTube पर चैनल कैसे खोलेने से लेकर बैंक में रूपए आने तक की पूरे प्रक्रिया को बताएंगे |
यूट्यूब ने आज हमारे जीवन को आसान ही नहीं किया बल्कि भारत में कितने बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया। एक रिकॉर्ड के अनुसार YouTube ने 2020 मे 700+ million लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया।
YouTube चैनल 2 मिनट मे कैसे खोले 2023 मे-
YouTube चैनल खोलने के लिए आपको किसी टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नही है | आप नीचे बताएंगे प्रक्रिया को अपना कर 2 मिनट मै यूट्यूब चैनल खोल सकते है | तो चलिए शुरवात करते है लाखो रुपए कमाने वाला यूट्यूब चैनल कैसे खोले।
- com पर जाए |
- जीमेल आईडी से लॉगिन करे |
- Your channel पर क्लिक करे |
- अपनी डिटेल्स भरे |
- चैनल कैटेगरी चुनें |
- चैनल बैनर को लागए |
YouTube.com पर जाए –
आप अपना ब्राउज़र खोले और उसमें टाइप करे YouTube.com और इस वेबसाइट पर जाए । इसके बाद आप जिस जीमेल आईडी से यूट्यूब चैनल खोलना चाहते है उससे लॉगिन करे यूट्यूब पर।
जीमेल आईडी से लॉगिन करे –
अब आप अपने इच्छा अनुसार जीमेल आईडी से उस वेबसाइट पर लॉगिन करे। यह किसी नए जीमेल आईडी से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो उस जीमेल से लॉगिन करे।
Your channel पर क्लिक करे –
अब आप अपने यूट्यूब की साइड बार लोगो पर क्लिक करे । उसमें से दिए गए ऑप्शन में से your channel वाले ऑप्शन को चुनें । एयर उसपर क्लिक करे।
अपनी डिटेल्स भरे –
Your channel पर क्लिक करने के बाद दिए गए फॉर्म पर अपनी डिटेल्स भरे । अपना नाम, अपना पता सही भरे । ताकि कभी चैनल हैक होने पर भी यूट्यूब कम्युनिटी से अपने डिटेल्स बता कर उससे वापस ले सके।
चैनल कैटेगरी चुनें –
एक चैनल तभी कामयाब हो सकता है जब उसमें किसी एक विषय पर वीडियो बनाकर डाले जाए । अब आप वीडियो तभी एक विषय पर बना सकते है जब आप को उसके बारे में गहन अध्यन हो । आप उसके बारे मै कुछ नया बता सकते है लोगो को तभी आपका चैनल जल्द कामयाब होंगा ओर एक अच्छा पैसा कमा कर दे सकता है ।
अपने channel logo को लगाये –
आप आप अपना चैनल पर जिस लोगो को लगाना चाहते है उससे अपलोड करे । ध्यान रखिएगा आपका चैनल आपके बिजनेस की पहचान है तो इस लोगो को ध्यापूर्वक बनाकर अपलोड करिएगा।
चैनल बैनर को लागए –
नीचे दिए गए फोटो के अनुसार आप अपने चैनल बैनर को अपलोड करे । चैनल बैनर यह बताता है कि आपका चैनल किस कैटेगरी पर बना इसलिए ध्यानपूर्वक चैनल के बैनर को डिजाइन करके अपलोड करना । लोगो ओर चैनल बार बार बंदले नहीं जाते है।

हम YouTube से लाखो रुपए कैसे कमाए-
आज लाखो चैनल प्रत्येक दिन खुलते है । ओर कुछ ही दिनों में डूब जाते है | तो अगर ऐसे मै आपने अपने चैनल पर 1-2 साल मेहनत करके लाखो सब्सक्राइबर कर लिए है तो बहुत – बहुत शुक्रिया आपको।
अब आपका सवाल होगा हम अपने चैनल से विभि्न तरीको से रूपए कैसे कमाए । ताकि कम ऑडिएंस से ही 6 फिगर की इनकम कमा सके। नीचे दिए कुछ तरीको को अपनाकर आप आसानी से अपनी इनकम को बड़ा सकते है। कुछ महतपूर्ण तरीके नीची दिए गये निम्लिखित प्रकार से है |-
- #1-Google Ads सें |
- #2Affiliate Marketing सें |
- #3- Sponsorship सें |
- #4- अपना सामान बेच कर |
#1-Google Ads सें –
अब अगर आप पहले बार यूट्यूब चैनल खोलने जा रहे है | तो सायेद आपका सवाल होगा की ये गूगल एडसेंस क्या होता है_?
आप जब यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देख रहे होते है | तो अक्सर करके कुछ मिनट बाद वीडियो के बीच में एडवरटाइजमेंट आ जाता हैं। तो इस ऐड पर अगर आप क्लिक करते है तो उस वीडियो चैनल के मालिक को रुपए मिलता है । तो इस इस तरीके से कहना उचित होंगे कि प्रत्येक क्लिक पर गूगल एडसेंस हम रुपए देता है जिसे गूगल एडसेंस की इनकम कहते है ।
अब इस इनकम की कोई सीमा नहीं है आपके चैनल की जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे आपके AdSense इनकम उतनी अधिक होंगी । पॉपुलर यूटबर तो एक दिन मै गूगल एडसेंस से लाखो रूपए कमा लेते हैं। पर छोटे यूट्यूबर्स के लिए सर्ते होते है कि जबतक आपके चैनल पर 1000 subscriber ओर 4000+ घंटे का वॉच टाइम पूरा होने पर ही आप गूगल एडसेंस मोंटाइजेशन के लिए अपना चैनल भेज सकते है।
#2-Affiliate Marketing सें-
गूगल एडसेंस के अलावा बहुत सारे youtubers affiliate marketing करके लाखो रुपए कमाते है | अब शाएद आपका का सवाल हो सकता है कि एफिलेट मार्केटिंग क्या चीज है_? तो दोस्तो एफिलिएट मार्केटिंग का सीधा मतलब यह है , कि आप अपने audience को किसी प्रॉडक्ट के बारे मै बताना, उससे होने वाले फायदे को बताना ताकि लोग बिना किसी सवाल के प्रॉडक्ट ख़रीद सके। अब एक youtuber जिस प्रॉडक्ट को promote करते है | वह उस प्रॉडक्ट की एक अफिलेट आईडी भी अपने डिस्क्रिप्शन मै डाल देता है ओर जब कोई व्यूअर्स उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को ख़रीदता है तो प्रत्येक ख़रीद प्र उस युटबर को फिक्स कमिशन मिलता है। यह सुनने मै बहुत छोटे चीज लग रहे है पर बहुत सी लोग affiliate मार्केटिंग से 1000+ $ प्रत्येक महीने कमा रहे है ।
#3-Sponsorship सें-
अगर आप पहले बार यूट्यूब चैनल खोल रहे है तो साएद ये शब्द भी आपको अनजान लगे। जब आपके चैनल पर लाखो मै सब्सक्रबर हो जाते है तो आप जिस कैटेगरी पर YouTube video बनाते है उससे सम्बन्धित कंपनीज़ आपको अपना प्रॉडक्ट आपके यूट्यूब चैनल पर देखाने को कहते है इसके बदले मै वो आपके इच्छानुसार आपको रुपए भी देता है कभी कभी ये कमिशन लाखो रुपए मै भी मिलता है
अगर कोई विदेशी कंपनी अपना स्पॉन्सरशिप करवा रहे है | तो वह 10-20 सेकंड की वीडियो का 1000 डॉलर दे देते है। अगर आपके चैनल पर बढ़िया सब्सक्राइबर बेस है तो कंपनी आपको भी स्पॉन्सरशिप के लिए कह सकते हैं।
#4- अपना सामान बेच कर –
इसलिए हमेशा कहा जाता है कि आप जब भी यूट्यूब चैनल बनाए तो हमेशा एक टॉपिक पर बनाए । ताकि भविष्य मै आप उस विषय से संबंधित अपने प्रोडक्ट बेच सके और आसानी से अपने बिजनेस को दिन दुगुनी रात चौगुनी गति से तरीके कर सके ।अपने यूट्यूब चैनल के जरिए आप कम समय मै एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते है और बिना ज्यादा मेहनत के एक अच्छा कस्टमर बेस बना सकते है। शायद आपको हमरे जानकारी पसंद आई होंगी | तो आप निचे कमेंट बॉक्स मे बताये कब आप अपना YouTube चैनल खोल रहे हो |
धन्यवाद
Read Also:-